scorecardresearch
 

राजा ने सीबीआई हेडक्वाटर में गुजारी रात

1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में बुधवार को सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. आज यह भी साफ हो जाएगा कि राजा की आने वाली रातें कहां बीतेंगी. आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सीबीआई उन्हें पेश करने वाली है.

Advertisement
X
पूर्व संचार मंत्री ए. राजा
पूर्व संचार मंत्री ए. राजा

1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में बुधवार को सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. आज यह भी साफ हो जाएगा कि राजा की आने वाली रातें कहां बीतेंगी. आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सीबीआई उन्हें पेश करने वाली है.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पूरी रात राजा को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही गुजारनी पड़ी वो भी करवटें बदलते हुए.

दिल्ली के ठंड को देखते हुए रात में ए राजा के निजी स्टाफ बिस्तर और रज़ाई लेकर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे. मालूम चला है कि राजा ने डिनर में दक्षिण भारतीय खाना खाया था.

ए राजा पर संचार मंत्री रहते हुए 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में नियमों की अनदेखी का आरोप है. सीएजी के मुताबिक ए राजा ने जिस तरीके से आवंटन किए थे उससे सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है.

राजा के साथ उनके निजी सचिव आर के चंदौलिया और पूर्व संचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को भी गिरफ्तार किया गया है.

राजा की गिरफ्तारी से एक दिन पहले सोनिया गांधी और करुणानिधि के बीच लंबी बातचीत भी हुई थी. बताया जा रहा है कि डीएमके से हरीझंडी मिलने के बाद ही ए राजा की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

ए राजा की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उनके गृहज़िले पेरंबलुर में उनके समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया. पुलिस जबतक उत्पातियों पर काबू पाती तबतक कुछ बसें उनके गुस्से का शिकार हो चुकी थीं.

Advertisement
Advertisement