फटाफट अमीर बनने की चाहत एक बार फिर लाखों लोगों को गच्चा दे गई. सोने में निवेश करके मोटा मुनाफ़ा कमाने का लालच महंगा पड़ गया.
राजस्थान में सोने के नाम पर अरबों की लूट का मामला सामने आया है. गोल्डसुख नाम की कंपनी लोगों से सोने में निवेश के नाम पर लोगों से पैसा इक्ट्ठा करती थी. लेकिन अब पता चल रहा है कि कंपनी का डायरेक्टर 3 अरफ रुपये लेकर फरार हो गया है. इसको लेकर एफआईआर दर्ज की है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
कंपनी के डायरेक्टर ने लोगों को भरोसा दिया था कि उनका पैसा जो सोने में निवेश किया जा रहा है डेढ साल में सौ गुना मुनाफे के साथ उन्हें लौटा दिया जाएगा.
गोल्डसुख में निवेश करने वाले रसीद लेकर कंपनी के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है. कंपनी का प्रचार करने वाले क्रिकेटर यूसुफ़ पठान और मुनाफ़ पटेल के बैनर को लेकर निवेशकों ने रैली निकाली.
कंपनी के दूसरे शहरों के दफ्तरों में भी हंगामा हो रहा है. कंपनी के अजमेर शाखा में में भी निवेशक पहुंचे. राजस्थान के सीकर में भी गोल्डसुख का कार्यालय बंद रहा.
यह खबर फैलते ही जम्मू के गोल्ड सुख दफ्तर में भी जुटी भीड़, ताला बंद देख भड़का लोगों का गुस्सा.
गोल्ड सुख के जाल में जम्मू के करीब 30,000 निवेशकों को चूना लगने की आशंका. कंपनी दफ्तर काम करने वाले 7 कर्मचारी भी लापता बताये जा रहे हैं. कंपनी का ऑफिस जम्मू के पॉश इलाके गांधी नगर में है. भीड़ ने दफ्तर का ताला तोड़कर सारा सामान लूट लिया.