मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को आगरा-मुम्बई राजमार्ग पर ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बामौर से मुरैना जा रहे ऑटो की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.