scorecardresearch
 

किरण बेदी के ट्रस्टी अनिल बल ने दिया इस्तीफा

किरण बेदी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनके ट्रस्टी अनिल बल ने इस्तीफा दे दिया है. अखबारों में खबर आई थी कि अनिल बल ने ही किरण बेदी को गलत बिल मुहैया कराए.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

किरण बेदी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनके ट्रस्टी अनिल बल ने इस्तीफा दे दिया है. अखबारों में खबर आई थी कि अनिल बल ने ही किरण बेदी को गलत बिल मुहैया कराए.

Advertisement

इन खबरों के बाद ही अनिल बल ने ट्रस्ट से इस्तीफा दिया है. अनिल बल फ्लाईवेल ट्रैवल एजेंसी के मालिक भी हैं. इसीलिए ये आरोप लगे हैं कि अनिल बल ने ही किरण बेदी को गलत बिल दिए हैं. अनिल बल का इस्तीफा किरण बेदी ने स्वीकार कर लिया है.

इस्तीफे के बाद अनिल बल ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने किरणे बेदी को कोई भी गलत बिल नहीं दिया. अनिल बल ने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement