scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में सूनामी से 272 लोग मारे गए

राहतकर्मियों, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों से लदे विमान एवं हेलीकाप्टर बुधवार को पहली बार इंडोनेशिया के दूरस्थ पेडांग द्वीप पर उतरे जहां दस फुट ऊंची सुनामी लहरों ने कई गांवों को तबाह कर दिया जिसमें कम से कम 272 लोग मारे गए.

Advertisement
X

राहतकर्मियों, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों से लदे विमान एवं हेलीकाप्टर बुधवार को पहली बार इंडोनेशिया के दूरस्थ पेडांग द्वीप पर उतरे जहां दस फुट ऊंची सुनामी लहरों ने कई गांवों को तबाह कर दिया जिसमें कम से कम 272 लोग मारे गए.

Advertisement

क्षेत्र के पहले हवाई सर्वेक्षण से पता चला कि द्वीप का बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है और ज्यादातर मकान तहस नहस हो गए हैं. दो दिन पहले आए जबर्दस्त भूकंप के बाद सूनामी ने भी यहां कहर बरपाया. मृतकों की संख्या अभी बढ़ती जा रही है.

आपदा अधिकारी मीनतवाई द्वीप पहुंच गए हैं जो भूकंप के केंद्र के सबसे करीब है और सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. आपदा अधिकारी एडी एडवर्ड का अनुमान है कि 272 लोग मारे गए हैं और 412 अन्य लापता हैं.

Advertisement
Advertisement