ट्यूनिशिया में एक महीने की अशांति के दौरान 78 लोग मारे गए हैं. यह जानकारी आंतरिक मंत्री अहमद फ्रिया ने दी.
सरकार ने पिछला आधिकारिक आंकड़ा गत 11 जनवरी को दिया था जिसके अनुसार 21 लोग मारे गए थे. यह आंकड़ा राष्ट्रपति जाइन अल आबिदीन बेन अली के पद से हटने के पहले दिया गया था.