scorecardresearch
 

परमाणु मुद्दे पर ईरान से अलग रहने को तैयार तुर्की

तुर्की परमाणु मुद्दे पर ईरान पर दबाव डालने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से खुद को अलग रखने पर सहमत हो गया है.

Advertisement
X

तुर्की परमाणु मुद्दे पर ईरान पर दबाव डालने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से खुद को अलग रखने पर सहमत हो गया है.

Advertisement

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की के अपने समकक्ष अहमद दावुतोगुलु के साथ वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उनसे कहा कि वह इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी पर छोड़ दें.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा, ‘दोनों के बीच ईरान की स्थिति सहित कई मुद्दों पर बात हुई. हिलेरी ने विदेश मंत्री से भी बात की और उनके सामने आतंकवादी संगठन पीकेके को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया.’

क्राउले ने कहा ‘‘पीकेके तुर्की, अमेरिका और इराक का साझा दुश्मन है और हम इस समस्या का समाधान करने के लिए तुर्की और इराक के प्रयासों को समर्थन देना जारी रखेंगे.’ पीकेके को अंकारा समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादी संगठन मानता है. यह लगभग 25 साल से कुर्द लोगों के स्वशासन का अभियान चलाए हुए है, जिससे कम से कम 45,000 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement