तुर्की परमाणु मुद्दे पर ईरान पर दबाव डालने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से खुद को अलग रखने पर सहमत हो गया है.
अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की के अपने समकक्ष अहमद दावुतोगुलु के साथ वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने उनसे कहा कि वह इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी पर छोड़ दें.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा, ‘दोनों के बीच ईरान की स्थिति सहित कई मुद्दों पर बात हुई. हिलेरी ने विदेश मंत्री से भी बात की और उनके सामने आतंकवादी संगठन पीकेके को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया.’
क्राउले ने कहा ‘‘पीकेके तुर्की, अमेरिका और इराक का साझा दुश्मन है और हम इस समस्या का समाधान करने के लिए तुर्की और इराक के प्रयासों को समर्थन देना जारी रखेंगे.’ पीकेके को अंकारा समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादी संगठन मानता है. यह लगभग 25 साल से कुर्द लोगों के स्वशासन का अभियान चलाए हुए है, जिससे कम से कम 45,000 लोगों की जान जा चुकी है.