मुंबई के आसमान में एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि तुर्की की राजधानी इंस्ताबुल से मुंबई आ रहा टर्की एयरलाइन का एक विमान अपनी दिशा से भटक गया.
विमान के दिशा से भटकने की खबर फौरन मुंबई एटीसी को मिली. बाद में इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकी. विमान में सवार सभी 97 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.