कोलकाता में सरकारी अस्पताल में 13 बच्चों की मौत का मामला अभी खत्म नहीं हुआ था कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 12 नवजात बच्चों की मौत हो गई.
अस्पताल के उप अधीक्षक तापस कुमार घोष ने बताया कि यह मौतें पिछले एक दिन में हुई हैं. घोष ने कहा, ‘‘एक से तीन दिन के बच्चों का वजन बहुत कम था और वे पीलिया, मस्तिष्क ज्वर और सेप्टिसीमिया से पीड़ित थे.’’
घोष ने कहा कि किसी भी मरीज के अभिभावकों ने अस्पताल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने बच्चों का जीवन बचाने के लिये अपना पूरा प्रयास किया लेकिन सभी जन्म से ही बीमारी से पीड़ित थे.
उन्होंने कहा कि अस्पताल बहुत ज्यादा भरा था, क्योंकि 60 बिस्तरों पर 160 नवजात बच्चों का इलाज चल रहा है. अस्पताल को अधिक चिकित्साकर्मियों एवं आधुनिक उपकरणों की जरूरत है.