scorecardresearch
 

सीतामढ़ी में पुलिस वाहन फूंकने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अंचल पदाधिकारी (सीओ) के वाहन जलाने के आरोप में गुरुवार को दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अंचल पदाधिकारी (सीओ) के वाहन जलाने के आरोप में गुरुवार को दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोहरा शहबाजपुर गांव से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो नक्सलियों संतोष भगत और भोला राय को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, कई कारतूस, नक्सली पोस्टर तथा एक लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई.

उन्होंने बताया कि उक्त दोनों नक्सली 25 जून को नक्सलियों की ओर से रखे गए बंद के दौरान सुक्की प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के वाहन में आग लगाने के आरोपी है. दोनों नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement