scorecardresearch
 

शिलांग: हवलदारों को पेशाब पीने को किया बाध्य, प्रशिक्षक निलंबित

दो नए भर्ती हवलदारों को अपने साथी प्रशिक्षुओं का पेशाब पीने के लिए बाध्य करने पर मेघालय सरकार ने शनिवार को पुलिस प्रशिक्षक प्रदीप बोराह को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
मेघालय
मेघालय

दो नए भर्ती हवलदारों को अपने साथी प्रशिक्षुओं का पेशाब पीने के लिए बाध्य करने पर मेघालय सरकार ने शनिवार को पुलिस प्रशिक्षक प्रदीप बोराह को निलंबित कर दिया.

Advertisement

बोराह शिलांग से करीब 300 किलोमीटर दूर पश्चिमी गारो हिल्स के गोराग्रे स्थित द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन में तैनात था. यह घटना तब हुई जब सामुदायिक रसोई में खाना खाने के समय दो हवलदारों का एक अन्य नवनियुक्त हवलदार से झगड़ा हो गया.

मेघालय के पुलिस महानिदेशक एन. रामचंद्रन ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी प्रशिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.'

मेघालय के गृह मंत्री एच.डी.आर. लिंगदोह ने कहा कि आरोपी यदि दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, 'न तो पुलिस बल में और न ही कहीं और किसी को भी इस तरह का अमानवीय दंड देने की अनुमति है.'

गृह मंत्री ने कहा, 'घटना की वजह पता लगाने के लिए बटालियन कमांडेंट जांच कर रहे हैं. यदि प्रशिक्षक दोषी पाया गया तो हम निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.'

Advertisement

प्रशिक्षक प्रदीप बोराह ने कथित तौर पर तीनों हवलदारों से बोतलों में पेशाब करने के लिए कहा और फिर उन दोनों हवलदारों पर उसे पीने के लिए दबाव बनाया. शुक्रवार को रात के समय 600 हवलदारों के सामने यह घटना हुई.

द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन के कमांडेंट एन. राजामाथानंदन ने बताया, "इस तरह की सजा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वह उन्हें अतिरिक्त अभ्यास की सजा दे सकते थे."

Advertisement
Advertisement