उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कांच इलाके में फैले जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लाख रुपये के ईनामी नक्सली और स्वयंभू जोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एक खुफिया जानकारी पर चोपन थाना क्षेत्र में कांच जंगल में पुलिस ने विश्वकर्मा और उसके साथी अजीत कोल को घेर लिया और मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के सिर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ढाई लाख रुपये जबकि बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. उसके साथी कोल की गिरफ्तारी पर भी बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है. उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए है.