scorecardresearch
 

सोनभद्र में तीन लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कांच इलाके में फैले जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लाख रुपये के ईनामी नक्सली और स्वयंभू जोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कांच इलाके में फैले जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लाख रुपये के ईनामी नक्सली और स्वयंभू जोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एक खुफिया जानकारी पर चोपन थाना क्षेत्र में कांच जंगल में पुलिस ने विश्वकर्मा और उसके साथी अजीत कोल को घेर लिया और मुठभेड़ के बाद दोनों को दबोच लिया.

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के सिर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ढाई लाख रुपये जबकि बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. उसके साथी कोल की गिरफ्तारी पर भी बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है. उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए है.

Advertisement
Advertisement