पाकिस्तान में शियाओं को ले जा रही बस सड़क किनारे लगाकर रखे गए बम की चपेट में आ गई. इस बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.
'आज टीवी' के हवाले से बताया गया है कि बलूचिस्तान प्रांत के हजरतगंजी इलाके में गुरुवार शाम छह बजे बम विस्फोट हुआ. ईरान से क्वेटा जा रही बस में लगभग 50 शिया तीर्थयात्री सवार थे. इस विस्फोट में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि धमाके में लगभग 50 किलोग्राम विस्फोटकों का प्रयोग किया गया. बस को सुरक्षा मुहैया करा रहे पुलिस के दो वाहनों में से एक वाहन को भी निशाना बनाया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.