हजारे पक्ष में नये घटनाक्रम में इसके दो प्रमुख सदस्य पी वी राजगोपाल और राजेन्दर सिंह ने आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए मंगलवार को कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया. उनका दावा है कि यह भ्रम का शिकार हो गयी है.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
सिंह ने कहा कि मैंने टीम से अपने आपको अलग कर लिया है. इस टीम का स्वरूप राजनीतिक हो गया है. हिसार समेत अन्य बयानों से यह स्पष्ट है. राजगोपाल अभी केरल के अट्टापडी में हैं और उन्होंने इस विषय पर कोर कमेटी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने निर्णय के बारे में पत्र लिखा है. वहीं, सिंह ने कहा कि उन्हें इस विषय पर पत्र लिखने की जरूरत नहीं महसूस होती है क्योंकि उन्होंने सदस्यता की मांग नहीं की थी.