scorecardresearch
 

झारखंड: दून एक्‍सप्रेस की 2 बोगियों में आग, 7 लोगों की मौत

हावाड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस के दो ऐसी कोच में लगी आग. झारखंड में प्रतापपुर के पास पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी. हादसे में 2 बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X

झारखण्ड के गिरीडीह जिले में मंगलवार तड़के 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की दो बोगियों में अचानक आग लग गई. झारखंड में प्रतापपुर के पास पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी. हादसे में 2 बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. दो शवों की पहचान कर ली गई है.

Advertisement

दुर्घटना में ट्रेन का बी-1 कोच पूरी तरह जल गया. ट्रेन हावड़ा से देहरादून जा रही थी. रेलवे ने किया आग पर काबू पाने का दावा किया है.

पुलिस के मुताबिक देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के दो एयरकंडीशनर डिब्बों में सुबह करीब 2.30 बजे आग लगी. यह हादसा निमियाघाट रेलवे स्टेशन के निकट हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना रात 2.30 बजे की है.

हेल्‍पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
धनबाद हेल्‍पलाइन नंबर- 03262220518, (बीएसएनएसल) 42920 (रेलवे), हाजीपुर- 06224-273293, हावड़ा- 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, मुगलसराय- 05412253255

Advertisement
Advertisement