scorecardresearch
 

येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज

कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज से अनुमति मिलने के एक दिन बाद शहर की एक दीवानी अदालत में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कथित भूमि घोटाले में उनके अभियोजन के लिये दो निजी शिकायतें दर्ज की गईं.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज से अनुमति मिलने के एक दिन बाद शहर की एक दीवानी अदालत में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कथित भूमि घोटाले में उनके अभियोजन के लिये दो निजी शिकायतें दर्ज की गईं.

वकील सिरंजन बाशा और के एन बलराज ने ये शिकायत दर्ज कराईं जिनकी याचिका पर भारद्वाज ने कल अभियोजन की अनुमति दी थी. इस अनुमति के बाद राज्यपाल और प्रदेश की सत्तारूढ भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई और तेज हो गई.

शहर के अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश सी हीप्पारागी के सामने यह मामला 24 जनवरी को आयेगा. दोनों वकीलों के वरिष्ठ अधिवक्ता सीएच हनुमंथ राया ने बताया कि दो शिकायतों में तीन अपराधों की चर्चा है जबकि सोमवार को अदालत में चार और शिकायत दर्ज कराई जायेगी जिसमें 12 अन्य आरोप होंगे.

ये आरोप भारतीय दंड संहिता की धारा 405, 406, 420 और 463 सहित विभन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 ई (डी) और 13 (2) के तहत है.

Advertisement

राया ने बताया कि शिकायत में कर्नाटक भूमि हस्तांतरण प्रतिबंध कानून 1991 की धारा तीन और चार के तहत अपराधों और भादंसं के 120 (बी) के अंदर हुये अपराधों का भी जिक्र है.{mospagebreak}
भारद्वाज द्वारा अनुमति दिये जाने पर भाजपा ने करारा प्रहार किया है और इसे संवैधनिक तौर पर गलत और राजनीति से प्रेरित बताया है. इसके विरोध में आज कर्नाटक बंद आयोजित किया गया. राज्यपाल ने कैबिनेट द्वारा 19 जनवरी को पारित किये गये उस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था जिसमें दो वकीलों द्वारा अभियोजन की इजाजत मांगे जाने वाली याचिका को खारिज किये जाने की बात कही गई थी.

भारद्वाज ने अपने बचाव में कहा कि वह स्वतंत्र रूप से काम करने और मंत्रिमंडल की सलाह को नहीं मानने के हकदार हैं. वकीलों ने भारद्वाच के समक्ष 28 दिसंबर को याचिका दायर की थी.

Advertisement
Advertisement