आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में दो दिन के बंद की शुरुआत के साथ ही सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया. इस बंद का आह्वान अलग राज्य की मांग के समर्थन में तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त समिति (जेएसी) ने किया है.
तेलंगाना के सभी जिलों में स्कूल कॉलेज दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद के चलते सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी ठप रहीं. अलग राज्य की मांग के समर्थन में जेएसी ने श्रृंखलाबद्ध विरोध प्रदर्शनों की घोषणा की है और आठ तथा नौ जुलाई को रेल बंद का आह्वान किया है.
आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने ऐहतियात के तौर पर कई जगहों पर अपनी सेवाएं स्थगित कर दीं जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए और वाहनों का आवागमन रोक दिया.
हैदराबाद में राज्य सड़क परिवहन निगम की अधिकतर सिटी बसें सड़कों पर नजर नहीं आईं जिसके चलते ऑटो चालकों ने जमकर चांदी काटी. पुलिस ने बंद के मद्देनजर जबर्दस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं और सुबह के समय तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को जेएसी की बैठक के बाद घोषणा की थी कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध करने तथा अन्य प्रदर्शनों की योजना भी बनाई गई है. जेएसी में टीआरएस भाजपा और कई जन संगठन शामिल हैं.