गोवा के कैंडोलिम बीच पर दो विदेशी महिलाओं सहित तीन महिलाओं के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिलाओं ने इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है क्योंकि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. इस मामले में घटना के वक्त बीच पर मौजूद जीवन रक्षक दल के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस के दिए गए अपने बयान में कर्मचारियों ने कहा है कि 10 जून को तीन महिलाएं अपने एक पुरुष दोस्त के साथ बीच पर आयी थीं. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पानी में उतरने से मना किया क्योंकि उस वक्त शाम ढ़ल रही थी और बीच बिल्कुल सुनसान था.
उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने रोने और मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनी और तुरंत मदद के लिए वहां पहुंचे. उन्होंने देखा की वहां दो विदेशी सहित तीन महिलाएं रो रही हैं और बेहद डरी हुयी हैं.
कालनगुटे थाना की इंस्पेक्टर मंजूनाथ देसाईं का कहना है कि पीड़ित महिलाओं के पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण बदमाशों को नहीं पकड़ा जा सका है. पुलिस के पास उन्हें पकड़ने के लिए उनका हुलिया नहीं है.
देसाईं का कहना है कि पीड़ितों ने चिकित्सा जांच के लिए मना कर दिया और वे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं.
सूचनाओं के अनुसार तीनों महिलाएं दिल्ली से गोवा आयी थीं.