उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि एक अन्य अधिकारियों के हत्थे नहीं चढ़ सका.
पुलिस के अनुसार एनआईए ने एसटीएफ की मदद से इन दोनों को गिरफ्तार किया. हरियाणा की सीमा से के निकट से रईस उर्फ इब्राहीम उर्फ गुलाम हैदर और अरशद नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों शाह चौरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इनके कब्जे से पांच विदेशी पिस्तौल, 10 मैगजीन, 10,000 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. इनके पाकिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध होने की बात कही गई है.