scorecardresearch
 

मथुरा में सांप्रदायिक हिंसा, 2 मरे 10 घायल, कर्फ्यू लगा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां इलाके में धर्मस्थल के निकट पानी को लेकर भड़के संघर्ष में दो लोग मारे गए जबकि 10 घायल हो गए. स्थिति को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां इलाके में धर्मस्थल के निकट पानी को लेकर भड़के संघर्ष में दो लोग मारे गए जबकि 10 घायल हो गए. स्थिति को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आर. एम. श्रीवास्तव के हवाले से राज्य के सूचना अधिकारी नितिन मिश्र ने लखनउ में बताया कि संघर्ष में दो लोग मारे गए हैं.

पुलिस ने बताया कि कम से कम दो दर्जन घरों, दुकानों, अस्थाई दुकानों और गाड़ियों को आग लगा दी गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर के साथ कोसीकलां में डेरा जमाए जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘10 से ज्यादा लोग घायल हैं . भीड़ ने जब कानून हाथ में ले लिया तो प्रशासन को कफ्र्यू लगाना पड़ा.’ घायलों को मथुरा, आगरा और फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संघर्ष के कारण सभी दुकानें और व्यवसाय आदि बंद हैं.

Advertisement
Advertisement