नागपुर में चिखली औद्योगिक इलाके में एक चार मंजिला औद्योगिक इमारत के ढहने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम नौ घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस निर्माणरत इमारत में एक कोल्ड स्टोरेज संयंत्र लगना था. इमारत सोमवार की देर रात ढह गई और वहां काम कर रहे श्रमिक उसकी चपेट में आ गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के 50 वर्षीय समताराम भारती का शव मलबे से निकाल लिया गया. 49 वर्षीय दिलीप वाल्डे की घायल होने से मायो जनरल अस्पताल में मौत हो गई. घायलों में दो महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मलबा हटाया जा रहा है और उसमे फंसे लोगों की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिन तक बचाव कार्य जारी रहेगा. मामले में इमारत के मालिक प्रमोद खण्डेलवाल से पूछताछ की गई. संयंत्र की मशीनरी के क्षतिग्रस्त हो जाने से उसमें से अमोनियम व कार्बन डाई ऑक्साइड गैसों का रिसाव हो रहा है. इस कारण नजदीक के लोगों को परेशानी हो रही है और बचाव कार्य में भी बाधा पहुंच रही है.