scorecardresearch
 

कुपवाड़ा में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं.

Advertisement
X

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं.

Advertisement

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एस बरार ने बताया कि यहां से 90 किलोमीटर दूर हंदवारा के रजवार जंगल में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार रात यह मुठभेड़ हुई. जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिस पर मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि बीती रात मारे गये इन दोनों आतंकवादियों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.

Advertisement
Advertisement