बिहार के बक्सर जिला स्थित केंद्रीय कारा से आज अल सुबह दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. जेल अधीक्षक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि फरार कैदियों में संतोष पासवान और राजू राम हैं, वे क्रमश: मुफस्सिल और कोरानसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
प्रसाद ने बताया कि ये दोनों कैदी हत्या, अपहरण और लूट के मामले में विचारधीन थे और इनका नक्सलियों के साथ भी संबंध रहा है. उन्होंने बताया कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.