आजमगढ़ में देर रात के 12 से 1 बजे के बीच हथियार से लैस अपराधियों ने कार्तिके धर्मकाटा के मालिक के इकलौते बेटे राजेश और उनके रिश्तेदार के बेटे यादव को दुकान धर्मकाटा केंद्र बने घर में गुसकर गोली मार दी जिससे इन दोनों की मौके पर मौत हो गई.
इस घटना के दरम्यान गोली चलने की आवाज बगल में ही सो रहे एक दोस्त ने सुना और जब उसने दरवाजा खोल कर देखा तो एक अपराधी पीछे के रास्ते भाग रहा है. वो जबतक शोर मचाता अपराधी भाग निकले थे.
घटना के फौरन बाद पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वैड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी किसी से बड़ी दुश्मनी नहीं थी पर जिस तरह से अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे तो साफ लगता है कि उसके हौसले काफी बुलंद थे जो पुलिस के लिए चुनौती है.
आधी रात के बाद पुलिस का ये हुजूम और डॉग स्क्वैड की टीम के निरीक्षण से तो पता चल ही गया होगा की मामला संगीन है. और हो भी क्यों न कार्तिके धर्म कांटा के मालिक जीता यादव के इकलौते बेटे राजेश और उनके रिश्तेदार बेद यादव की हत्या का मामला है.
अभी तक इस हत्या के कारण का पता नहीं है. ना तो घर वाले ही बता पा रहे हैं और न ही पुलिस अभी किसी नतीजे पर पहुंच सकी है. लेकिन जिस तरह की गोली मौके से मिली है उससे यह लग रहा है कि हत्या पेशेवर हत्यारों ने अंजाम दिया है.