कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि मलिक मुजफ्फर अली ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित रावलपुरा में अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी. अस्पताल में मलिक को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
एक अन्य घटना में बारामूला में एक महिला ने जहर खा लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला की पहचान जाहिर नहीं की गई है. उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.