दुनिया भर में लोकतंत्र को निशाना बना रहे आतंकी संगठनों की नजरें अब जर्मनी की संसद पर टिकी है. अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम और अलकायदा से जुड़े जेहादियों का एक ग्रुप जर्मनी की पार्लियामेंट बिल्ड़िंग को निशाना बनाने की फिराक मे है.
आतंकियों के मंसूबों के बारे में ठोस सुराग मिलने के बाद जर्मनी के आतंरिक सुरक्षा मंत्री ने देश भर में एलर्ट जारी कर दिया है और बर्लिन में संसद की इमारत के चारो तरफ सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षाबलों को मिले सुराग के मुताबिक 6 आतंकियों का एक जत्था इस हमले को अंजाम देने की फिराक मे है. इनमें से दो ने तो बर्लिन में घुसपैठ भी बना ली है. दाउद इब्राहिम का नेटवर्क बाकी आतंकियों को भी बर्लिन में घुसपैठ कराने का फिराक मे है.
वहीं अल क़ायदा पार्सल बमों से तबाही मचाने की फिराक में है और उसके निशाने पर है अमेरिका. इस आतंकी संगठन ने कम ख़र्च में ज़्यादा तबाही मचाने का फ़ार्मुला अख़्तियार किया है. अलक़ायदा का मानना है कि पार्सल बम आसानी से पकड़ में नहीं आते, लेकिन मुश्किल बहुत बड़ी खड़ी कर देते हैं.