scorecardresearch
 

अमेरिका ने गद्दाफी सेना पर विजय का दावा किया

अमेरिका ने लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी की सेना के खिलाफ भारी सफलता की बात कही है. विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स का कहना है कि गद्दाफी की सैन्य शक्ति कम हुयी है और उसकी सेना पश्चिम की ओर भाग रही है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका ने लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी की सेना के खिलाफ भारी सफलता की बात कही है. विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स का कहना है कि गद्दाफी की सैन्य शक्ति कम हुयी है और उसकी सेना पश्चिम की ओर भाग रही है.

दोनों ने ‘एबीसी’ न्यूज पर एक टॉक शो में संयुक्त रूप से कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से लीबिया को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव का पालन हो गया है. गेट्स ने कहा कि सैन्य अभियान काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सफल रहे हैं. इसके बारे में मेरे दिमाग में कभी कोई संदेश नहीं था कि हम लीबिया को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र बनाने और उसके हवाई सुरक्षा को ध्वस्त करने में कामयाब होंगे.’

गेट्स ने कहा, ‘अब इसे लागू रखने की जरूरत है, मगर इसे जारी रखने में इसे लागू करवाने से ज्यादा मेहनत की जरूरत होगी.’ गेट्स की बात का समर्थन करते हुए हिलेरी ने कहा लीबिया में अभियान पूरा होने की कगार पर है. हिलेरी ने कहा, ‘यह बात साफ है कि गद्दाफी स्वयं समर्थन खो रहे हैं. वह पहले ही अपनी वैद्यता खो चुके हैं.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि हमारे खुफिया जानकारी और सेना के मिली सूचना के मुताबिक गद्दाफी की सेना भाग रही है और पश्चिम की ओर जा रही है. विरोधियों की ओर से लड़ी जा रही यह लड़ाई व्यवस्थित नहीं है. मगर उन्हें लीबिया के सैन्य शासक के दलबदलूओं की ओर से पूरा समर्थन मिल रहा है. वे बहुत बहादुर हैं. वे आगे बढ़ कर अपनी स्थिति को पुन:पाने की कोशिश में लगे हैं जिसे गद्दाफी की सेना ने उनसे छीन लिया था.

Advertisement
Advertisement