ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संभावित तालिबानी हमलों के अंदेशे में अमेरिका ने पाकिस्तान में फिलहाल अपना दूतावास और काउंसलेट आम जनता के लिए बंद कर दिया है.
अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता रोड्रिग्ज के मुताबिक इस्लामाबाद में मौजूद अमेरिकी दूतावास और पेशावर, लाहौर और कराची के वाणिज्य दूतावास को वीज़ा और दूसरे काम के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया है.
अमेरिकी दूतावास और काउंसलेट दूसरे ज़रूरी कामों के लिए खुला रहेगा. अमेरिका को अंदेशा है कि बिन लादेन की मौत के बाद अल कायदा और तालिबान अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले कर सकते हैं.