अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्टों से उलट ब्रिटेन और जर्मनी के अधिकारियों ने कहा कि छुट्टियों के मौसम में यूरोप के खिलाफ किसी नए आतंकी साजिश की कोई खबर नहीं है.
स्वीडन में पिछले सप्ताहांत एक फिदायिन ने खुद को उड़ा दिया और इराकी अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार चरमपंथियों का कहना है कि स्टॉकहोम में हुआ विस्फोट क्रिसमस के दौरान अमेरिका और यूरोप में हमला करने की अल कायदा की योजना का हिस्सा है.
अल कायदा के से संबंधित एक वेबसाइट में एक लेखक ने हालांकि लिखा कि हमलावर स्वीडन के एक अखबार को निशाना बनाया जिसने पैगबंर मोहम्मद का कार्टून छापा था.