उल्फा अध्यक्ष अरविन्द राजखोवा के नेतृत्व में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
उल्फा ने सरकार के समक्ष बिना शर्त वार्ता की पेशकश की थी. प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात करीब 15 मिनट की थी और समझा जाता है कि उन्होंने असम में शांति प्रक्रिया शुरू करने के बारे में चर्चा की है.
सूत्रों ने हालांकि बैठक को उल्फा नेताओं की सिंह से शिष्टाचार भेंट करार दिया क्योंकि सिंह असम से राज्यसभा सांसद हैं.
गुरूवार को उल्फा के आठ नेताओं ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और गृह सचिव जी के पिल्लै से मुलाकात की थी. इसी के साथ ही उल्फा और सरकार के बीच वार्ता प्रक्रिया शुरू हो गयी.
चिदंबरम ने कहा है कि केन्द्र और असम सरकारें उल्फा के साथ सार्थक बातचीत करेंगे ताकि समस्या का न्यायोचित एवं सम्मानजनक हल तलाशा जा सके.