scorecardresearch
 

मून ने की शांति सैनिकों पर हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कांगो में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले में मारे तीनों सैनिकों के परिजनों और भारत सरकार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
X

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कांगो में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले में मारे तीनों सैनिकों के परिजनों और भारत सरकार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.

मून की तरफ से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र स्थिरता मिशन संगठन के साथ भारतीय शांति सैनिक कांगों में तैनात हैं. भारतीय सेना पर हुए हमले में मारे गए तीन सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

गोमा से 150 किलोमीटर उत्तर में कुरुं बा में शांति सेना के शिविर पर लगभग 50 विद्रोहियों ने हमला कर दिया था, जिसमें तीन सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि कांगों में विभिन्न देशों के लगभग 20,000 लोगों की सुरक्षा के लिए 4,000 भारतीय सैनिक तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement