scorecardresearch
 

वार्ता से निकले ईरान परमाणु समस्‍या का हल: मून

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके, अमेरिका और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सैन्य विकल्प के बजाय वार्ता के माध्यम से हल का आह्वान किया.

Advertisement
X
बान की मून
बान की मून

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके, अमेरिका और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सैन्य विकल्प के बजाय वार्ता के माध्यम से हल का आह्वान किया.

Advertisement

बान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की इस रिपोर्ट पर चिंता जतायी कि कि ईरान परमाणु हथियार के विकास के लिए आवश्यक गतिविधियों में लगा हुआ है.

एजेंसी की रिपोर्ट सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों में वितरित हो गयी है और उसकी प्रति मून के कार्यालय को भी मिल गयी है. महासचिव के प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कहा कि बान ने सैन्य विकल्प के बजाय वार्ता के जरिए इस मुद्दे का हल ढूंढ़ने पर एक बार फिर बल दिया है.

Advertisement
Advertisement