उत्तर प्रदेश में बलात्कार की एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. यूपी के कन्नौज में एक 14 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार की खबर है. बलात्कार में तीन लोगों का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.
इससे पहले औरैया के बीएसपी विधायक के रिश्तेदार पर बलात्कार का आरोप लगा. एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि जब वह भागवत कथा सुनने गई थी तो कुलदीप अवस्थी नाम के एक युवक ने उससे बलात्कार किया.
यह वारदात तब हुई, जब सीएम वहां कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने गई थीं. शिकायत होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ तो लिया है, लेकिन लड़की के घरवालों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के दो दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है. आरोपी कुलदीप अवस्थी बीएसपी विधायक शेखर तिवारी का मौसेरा भाई बताया जा रहा है.{mospagebreak}
आरोपी का एक भाई मनोज गुप्ता नाम के इंजीनियर की हत्या के मामले में विधायक शेखर तिवारी के साथ जेल में बंद है.
पिछले 48 घंटो में पांच बलात्कार की घटनाओं से लोग सन्न हैं. कहीं गैंगरेप की खबरें आ रही हैं तो कहीं सरेआम किसी की इज्जत पर हाथ डाला जा रहा है. झांसी की रहने वाली एक लड़की बलात्कार की घटना के बाद इतनी हताश हो गयी उसने खुद को खत्म करने का फैसला कर लिया.
रायबरेली में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की को बदमाशों ने नशीली चाय पिला कर बलात्कार किया. चक्कर आने और तबीयत बिगड़ने बावजूद लड़की ने बलात्कारियों का विरोध किया लेकिन बदमाशों ने बच्ची के हाथों के लोहे की गर्म छड़ से जला दिया.