scorecardresearch
 

यूपी: बस-ट्रेन की टक्‍कर में 45 की मौत

उत्तर प्रदेश में कांशीराम नगर जिले के दरियावगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के बारात ले जा रही एक बस चौकीदार विहीन रेलवे क्रांसिग पर छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी जिससे 45 बारातियों की मौत हो गयी जबकि 31 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में कांशीराम नगर जिले के दरियावगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के बारात ले जा रही एक बस चौकीदार विहीन रेलवे क्रांसिग पर छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी जिससे 45 बारातियों की मौत हो गयी जबकि 31 अन्य घायल हो गये.

Advertisement

कांशीराम नगर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दद्दन प्रसाद ने बताया है कि दरियावगंज थाने के आडूपुरा गांव के पास मानव रहित रेलवे क्रांसिग पर रात लगभग सवा दो बजे बारात ले जा रही बस मथुरा से बिहार के छपरा जा रही ‘छपरा एक्सप्रेस’ ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसके परखच्चे उड़ गये.

मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 31 लोग घायल हैं और प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक-एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार तथा सामान्य रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मौके पर पहुंचे मौर्या ने दुर्घटना के लिए रेल विभाग को दोषी ठहराते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार रेल मंत्रालय को प्रदेश की सभी रेलवे क्रासिंगों पर चैकीदारों की तैनाती के लिए पत्र लिखेगी. मौर्या ने बताया कि प्रदेश सरकार दुर्घटना में मारे गये लोगों के कम से कम एक परिजन को सरकारी नौकरी भी देगी.

Advertisement

जिलाधिकारी शैलजा कुमारी ने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिलों एटा और फरुखाबाद के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से लगभग सभी खतरे से बाहर हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 10-10 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

रेल मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त को मामले की जांच के भी आदेश दिये हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल को घटना स्थल पर पहुंचने को कहा है.

रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल दुर्घटनास्थल रवाना हो गये हैं. दुर्घटना रात सवा दो बजे उस समय हुई जब आडूपुरा आयी बारात बस से वापस एटा जिले के मिरहटी थाना क्षेत्र के गांव खंडारपुर गांव रवाना हुई. बस रेल पटरी पर खराब हो गयी और उसी समय छपरा एक्सप्रेस आ पहुंची. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गयी और उसके परखच्चे उड़ गये.

विवाह समारोह में शामिल लोगों ने बताया कि दूल्हा और उसके परिजन वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आडूपुर गांव में ही रुक गये थे, जबकि बाकी बाराती खाना पीना हो जाने के बाद बस में वापस जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement