scorecardresearch
 

मथुरा: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार तड़के कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

हादसा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में हुआ, जब दिल्ली जा रही मारुति कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. कार सवार सभी व्यक्ति अलीगढ़ निवासी थे और दिल्ली जा रहे

थे.

वृंदावन थाना प्रभारी श्याम लाल ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई. कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसका जिला अस्पताल में

इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement