scorecardresearch
 

अखिलेश ने दिए बाढ़ से बचाव की तैयारी के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाढ़ प्रभावित लखीमपुर खीरी जिले का दौरा कर अधिकारियों के अभी भी बचाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश देते हुए बाढ़ से बचाव के लिए 18.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाढ़ प्रभावित लखीमपुर खीरी जिले का दौरा कर अधिकारियों के अभी भी बचाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश देते हुए बाढ़ से बचाव के लिए 18.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की.

Advertisement

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी जिले के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी जिले के शारदा बैराज निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां देखीं, साथ में मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

शारदा बैराज में नदी का कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के तरफ से जीईओ बैग के उपयोग के नाम पर कथित तौर पर नकली जीईओ बैग का प्रयोग कर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीईओ बैग का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाएगा.

शारदा बैराज का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिचाईं मंत्री शिवपाल सिंह यादव और बाढ़ से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए वहां के अतिथि गृह का उच्चीकरण कराया जाएगा. इसके अलावा दुधवा जाने वाली सड़क और उसके अंदर के मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण भी कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement