उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मार्च में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले अखिलेश यादव हाल ही में राज्य विधान परिषद में निर्विरोध चुन लिये गये.
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में कन्नौज संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिलेश अपना इस्तीफा देने के लिये संसद आये. इस्तीफा पत्र अब लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पास है और कागजी कार्रवाई के बाद उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
अखिलेश के इस्तीफे को स्वीकार कर लिये जाने के बाद लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या कम होकर 21 रह जायेगी.