उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादास्पद बयान देने वाले सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस. के. माथुर प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर डीआईजी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.
राजधानी के सिटी मान्टेसरी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, 'समाचार चैनलों पर मैंने डीआईजी के बयान का फुटेज देखा है. पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसा बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोग पुलिस के पास मदद के लिए जाते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऐसा विवादास्पद बयान दिया जाना गंभीर मामला है.'
अखिलेश ने कहा, 'मामले की जांच की जा रही है. फुटेज में जो दिखाया गया है, यदि वह सही पाया गया तो डीआईजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस तरह की घटनाओं में सरकार की ओर से की गई कार्रवाई भी दिखाएं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के राज में कानून व्यवस्था से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि प्रबुद्धनगर जिले के एक फरियादी ने डीआईजी माथुर से फरियाद लगाई कि उसकी बहन 24 घंटे से लापता है और पुलिस उसे ढूंढ़ने के लिए कुछ नहीं कर रही. इस पर डीआईजी ने कहा, 'जिसकी बहन चली जाती है उसके लिए तो बड़ी शर्म की बात होती है. तुम शर्म करो..मेरी बहन होती तो मैं गोली मार देता.'