उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस के बीच तलवार खिंच गई है. कई आईपीएस अधिकारियों ने एक आईएएस के हाथों एक आईपीएस अफसर के उत्पीड़न के खिलाफ इस्तीफा दे दिया है.
जिन लोगों ने त्यागपत्र दिया है उनमें 2006 बैच के विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार शामिल है. इन अधिकारियों ने आईपीएस एसोसिएसन के साथ बैठक के बाद इस्तीफे का एलान किया.
गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर के एसपी मोहित गुप्ता ने बस्ती के कमिश्नर अनुराग श्रीवास्तव की शिकायत की थी. बाद में मोहित गुप्ता का ट्रांसफर कर दिया गया. इस मुद्दे को लेकर आईपीएफ अफसर कैबिनेट सचिव से मिले और यूपी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी फतेहबहादुर और बस्ती के कमिश्नर को हटाने की मांग की. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है.
कांग्रेस ने यूपी में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के बीच टकराव पर चिंता जाहिर की है. यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का टकराव उचित नहीं.