उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एन. के. महरोत्रा ने मायावती सरकार के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के विरुद्ध सीबीआई जांच की मांग की है. कुशवाहा ने हाल ही में प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाहों पर स्वयं को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान घोटाला मामले में साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया था.
कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि गृह विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर सिंह और मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह ने उनके खिलाफ साजिश रची है. कुछ अधिकारी उनके बढते प्रभाव के मद्देनजर उनसे ईष्या करते थे। इसी वजह से उन्होंने उन्हें एनआरएचएम घोटाले में फंसा दिया.
कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के घर समेत 60 स्थानों पर छापेमारी की थी. कुशवाहा मौके पर नहीं मिले थे. सीबीआई अधिकारियों ने उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की थी.