प्रदेश के संस्थागत वित्त मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर इलाहाबाद में जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता बालबाल बच गए हैं लेकिन उनके गनर की मौत हो गई है. घायल अवस्था में नंद गोपाल गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी बृजलाल ने अपने बयान में कहा है कि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता खतरे से बाहर हैं.
इलाहाबाद के मुट्ठीगंज मोहल्ले में स्थित आवास पर सोमवार दोपहर अज्ञात व्यक्तियों ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के घर पर गोलीबारी की और बम से हमला किया. यह हमला उस समय हुआ जब मंत्री पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे.
मंत्री नंद गोपाल का ऑपरेशन चल रहा है. बताया जा रहा है कि हमले में मंत्री बुरी तरह घायल हो गए हैं और कोमा में चले गए हैं. इस हमले में एक पत्रकार के भी घायल होने की सूचना है.
पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने मंत्री के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी की और बम विस्फोट भी किया. घायलों को पास के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.