एक तो गर्मी ऊपर से बत्ती गुल. यूपी के अस्पतालों का तो बुरा हाल हो गया है. राज्य के तमाम बड़े शहरों के सरकारी अस्पताल में मरीजों की बिना बिजली के जिंदगी बेहाल है.
वाराणसी, कानपुर और इलाहाबाद जैसे शहरों में भी लोग अस्पतालों में बिना बत्ती के ही इलाज करवा रहे हैं. एक तो वार्ड में लोगों को पंखे तक की सुविधा नहीं मिल रही, दूसरे बिजली ना होने के कारण जरूरी मेडिकल जांच और सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.
इस बत्ती गुल की वजह से राज्य भर में पिछले एक महीने में कम से कम 50 छोटे बच्चों की मौत हो गई.