यूपी के मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने राखी सावंत को 10 फरवरी को हाजिर होने का समन जारी किया है.
मामला इमैजिन टीवी पर दिखाए जाने वाले शो राखी का इंसाफ को लेकर है. कुछ दिनों पहले इस शो में सुनीता और देव का एक मामला दिखाया गया था. शो के प्रसारण के बाद नरेंद्र नाम के एक आदमी ने दावा किया था कि वो सुनीता का पति है और शो के सभी पात्र झूठे हैं.
नरेंद्र ये मामला अदालत ले गए और इसी मामले में अदालत ने राखी सावंत और शो से जुड़े कुछ अन्य लोगों को समन जारी किया है.