scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश चुनाव:रालोद के लिए प्रचार करेगा एआईयूडीएफ

ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement
X

ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

रालोद नेता अजित सिंह के साथ मौजूद अजमल ने कहा कि इस चुनाव में रालोद के लिए हम घर-घर जाकर प्रचार करेंगे.

असम के धुबरी से लोकसभा सदस्य अजमल ने कहा है कि अजित सिंह ने असम विधानसभा चुनाव के दौरान एआईयूडीएफ के लिए प्रचार किया था और इसी के प्रत्युत्तर में वह प्रचार करने जाएंगे.

उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह सिर्फ उन्हीं सीटों पर प्रचार करेंगे, जिन पर रालोद चुनाव लड़ रहा है. वहीं अजीत सिंह ने कहा कि अजमल के प्रचार का व्यापक असर पड़ेगा. गौरतलब है कि एआईयूडीएफ असम में विपक्ष में है और कांग्रेस वहां सत्ता में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement