क्य़ा यूपी में हो गई है गुंडाराज की वापसी? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि यूपी के दो अलग-अलग इलाकों से आई तस्वीरें एक ही कहानी बयां कर रही है.
मिर्जापुर में मंत्री और विधायकों के समर्थकों की गुंडागर्दी के शिकार हुए सरकारी कर्मचारी और आमलोग. मिर्ज़ापुर के सिंचाई बिभाग के जूनियर इंजिनियर राजेश कुमार यादव को मंत्री कैलाश चौरसिया के समर्थको ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने गेस्ट हॉउस में कमरा नहीं दिया.
इसी गेस्ट हॉउस में पिछले चार दिनों से रुके प्रतापगढ़ पट्टी से सपा बिधायक राम सिंह और उनके समर्थकों ने भी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. मगर जब घटना के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बिधायक जी की घेरा बंदी की तो बिधायक महोदय ने गेस्ट हॉउस से भागने में ही अपनी भलाई समझी.