उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई इलाकों में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मानसून पूर्व बारिश की सम्भावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. उन्होंने कहा कि 24 जून तक राज्य में मानसून आने की उम्मीद है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लखनऊ में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, इलाहाबाद का 37.9 डिग्री और कानपुर का 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.