उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 12 आईएएस अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन कर दिया. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संजय अग्रवाल को सहकारिता विभाग के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया और माजिद अली को प्रमुख सचिव सहकारिता के पद पर तैनात कर दिया गया. माजिद अली प्रतीक्षा सूची में थे.
प्रमुख सचिव लघु उद्योग मुकुल सिंघल को उद्यान विभाग के पद से अवमुक्त कर दिया गया और प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार नवतेज सिंह को उद्यान विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
राजस्व परिषद् से सम्बद्ध अनुराग श्रीवास्तव को ग्राम्य विकास में आयुक्त के पद तैनाती दी गयी है. अध्यक्ष पैक्ट राजीव शुक्ला को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है.
प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण कुमार अरविन्द सिंह देव लोक निर्माण विभाग के नये प्रमुख सचिव होंगे. निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हिमांशु कुमार को आयुक्त वाणिज्य कर बना दिया गया है.
प्रमुख सचिव कृषि राजीव कपूर को वर्तमान पद के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी को उत्तर प्रदेश पावर कापरेरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
जिलाधिकारी प्रबुद्ध नगर अजय कुमार सिंह सहारनपुर को नये जिलाधिकारी होंगे. प्रतीक्षारत कामिनी रतन चौहान को वाणिज्य कर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.