उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डलीय सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार को वाराणसी धमाके के बारे में केन्द्र की तरफ से कोई निश्चयात्मक जानकारी नहीं दी गई.
शशांक शेखर सिंह ने कहा कि 25 फरवरी को केन्द्र सरकार से मिले परामर्श में दशाश्वमेध घाट का उल्लेख था, मगर वह परामर्श दशहरा के परिप्रेक्ष्य में था. इससे पहले केंद्र सरकार ने यह कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार को विस्फोट के बारे में पहले ही अलर्ट कर दिया गया था. केंद्र के मुताबिक, यूपी सरकार को पिछले 25 फरवरी और 6 दिसंबर के लिए अलर्ट किया गया था.
गौरतलब है कि वाराणसी के शीतला घाट पर मंगलवार को हुए विस्फोट में 1 बच्ची की मौत हो गई और करीब 38 लोग जख्मी हो गए.