उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के नतीजे शनिवार को जैसे ही सामने आए, हर शहर और गांव तक विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने इतनी मिठाइयां बांटी की मिठाइयों का त्यौहार दिवाली भी पीछे रह गया. प्रदेश के हर जिले में एक ही दिन में कई कुंटल लड्डू व घेवर बिक गए. यही हाल फूल-मालाओं की बिक्री का भी रहा. फूलों की मांग परिणाम आते ही कई गुना बढ़ गई.
उत्तर प्रदेश में 12 नगर निगम, तथा कुल 590 नगर पालिका परिषदें व नगर पंचायतें हैं. शनिवार को आधी रात के बाद जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए, हर शहर और गांव में मिठाई विक्रेताओं की चांदी हो गई. चुनाव नतीजों के बाद बूंदी के लड्डू की बम्पर बिक्री हुई. मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, अलीगढ़ जैसे शहरों में पांच टन तक लड्डू की बिक्री की खबर है. वार्ड सभासद से लेकर नगर पंचायत सदस्यों ने अपनी जीत की खुशी में खुलकर लड्डू बांटे.
लड्डू के बाद सावन के इस मौसम में विजयी प्रत्याशियों ने घेवर भी बड़ी मात्रा में बांटे. मुजफ्फरनगर के मिठाई विक्रेता अर्जुन के अनुसार लड्डू और घेवर दो दिन में ही इतने बिक गए कि पूरे साल यह नौबत दिवाली त्यौहार पर ही आती है.
कई शहरों में मिठाइयों की बिक्री का आंकड़ा दीपावली पर बिकने वाली मिठाइयों की मात्रा से भी कहीं आगे जा रहा है. स्वागत के लिए फूल-मालाओं की बढ़ी मांग से फूल विक्रेताओं के चेहरे भी खिले हुए हैं, क्योंकि शादियों का मौसम जाने के बाद फूलों की बिक्री में मंदी चल रही थी.