जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की. इसे मिलाकर पार्टी अब तक 263 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में राज्य में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने के कारण जदयू राज्य में अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरी है. जदयू के महासचिव जावेद रजा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 27 जनवरी से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगें. मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पहले चरण के लिए आठ फरवरी को मतदान होना हैं.उत्तर प्रदेश के अलावा पार्टी उत्तराखंड में सात और मणिपुर में पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है.